Wednesday, November 21, 2012

माँ जीवदानी मंदिर( मुंबई .विरार )




कुछ दिन पहले मैंने अपनी पुत्री और पत्नी के साथ माँ जीवदानी  के मंदिर में माता के दर्शन का लाभ लिया। ये मंदिर विरार में दुर्गम जंगलों में  ऊचाई पर स्शिति है। जो लोग ऊपर सीढी से नहीं जा सकते उनके लिए झुला भी उपलब्ध है। आप भी माता के दर्शन का लाभ लीजिये।

















Thursday, November 8, 2012

दीपावली



दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।


मंगलमय हो आपको दीपो का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
लक्ष्मी की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..









































मंगलमय हो आपको दीपो का त्यौहार
जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
लक्ष्मी की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..

मुझको जो भी मिलना हो ,बह तुमको ही मिले दौलत
तमन्ना मेरे दिल की है, सदा मिलती रहे शोहरत
सदा मिलती रहे शोहरत  ,रोशन नाम तेरा हो
ग़मों का न तो साया हो, निशा में न अँधेरा हो

दिवाली आज आयी है, जलाओ प्रेम के दीपक
जलाओ प्रेम के दीपक  ,अँधेरा दूर करना है
दिलों में जो अँधेरा है ,उसे हम दूर कर देंगेंमिटा कर के अंधेरों को, दिलों में प्रेम भर देंगें

मनाएं हम तरीकें से तो रोशन ये चमन होगा
सारी दुनियां से प्यारा और न्यारा  ये बतन होगा
धरा अपनी ,गगन अपना, जो बासी  बो भी अपने हैं 
हकीकत में बे बदलेंगें ,दिलों में जो भी सपने हैं



काब्य प्रस्तुति :   
मदन मोहन सक्सेना