Tuesday, July 30, 2013

शिवजी का अभिषेक

शिवजी को प्रसन्न करने के लिए ये 7 प्रकार की चीजें चढ़ानी चाहिए। भगवान शिव को जलधाराप्रिय माना जाता है। इसीलिए शास्त्रों में बताया गया है कि जल व पंचामृतधारा से शिवजी का अभिषेक करने से शिवजी की कृपा प्राप्त होती है। अभिषेक करते समय ऋग्वेद, यजुर्वेद और सामवेद में दिये गए मंत्र बोले जाते हैं।







जल में दूध मिला कर अथवा केवल दूध से भी अभिषेक किया जाता है। विशेष पूजा में दूध, दही, घृत, शहद और चीनी से अलग-अलग अथवा सब को मिला कर पंचामृत से भी अभिषेक किया जाता है। लेकिन हर धारा से अभिषेक का विशेष फल प्राप्त होता है। इसीलिए अलग-अलग वस्तुओं की धारा से शिवजी का अभिषेक किया जाता है। कहते हैं भगवान शिव को दूध की धारा से अभिषेक करने से मूर्ख भी बुद्धिमान हो जाता है, घर की कलह शांत होती है।




जल की धारा: जल की धारा से शिव का अभिषेक करने से विभिन्न कामनाओं की पूर्ति होती है। घृत घी की धारा से महादेव का अभिषेक करने से वंश का विस्तार, रोगों का नाश तथा नपुंसकता दूर होती है






शिवजी को इत्र की धारा चढ़ाने से सुख-समृद्धि और भोग की वृद्धि होती है। शिवजी को शहद चढ़ाने से भक्त को कई रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
शिवजी को इत्र की धारा चढ़ाने से सुख-समृद्धि और भोग की वृद्धि होती है। शिवजी को शहद चढ़ाने से भक्त को कई रोगों से मुक्ति मिल जाती है।
शिवजी का अभिषेक:
मदन मोहन सक्सेना

Thursday, July 25, 2013

गजब हैं लोग दुनिया के














































गजब हैं लोग दुनिया के
(कथा क्रम)
मदन मोहन सक्सेना


Wednesday, July 24, 2013

परमाणु पुष्प में मेरी ग़ज़ल:

कवर पेज

ग़ज़ल
परमाणु पुष्प में मेरी ग़ज़ल:

मदन मोहन सक्सेना

Monday, July 22, 2013

मेरी रचनाएँ अणु भारती में


उनको तो हमसे प्यार है ये कल की बात है 
कायम ये ऐतबार था ये कल की बात है 

जब से मिली नज़र तो चलता नहीं है बस 
मुझे दिल पर अख्तियार था ये कल की बात है 

अब फूल भी खिलने लगा है निगाहों में 
काँटों से मुझको प्यार था ये कल की बात है 

अब जिनकी बेबफ़ाई के चर्चे हैं हर तरफ 
बह पहले बफादार थे ये कल की बात है 

जिसने लगायी आग मेरे घर में आकर के 
बह शख्श मेरा यार था ये कल की बात है 

तन्हाईयों का गम ,जो मुझे दे दिया उन्होनें
बह मेरा गम बेशुमार था ये कल की बात है 


**************************************************

नजर फ़ेर ली है खफ़ा हो गया हूँ
बिछुड़ कर किसी से जुदा हो गया हूँ

मैं किससे करूँ बेबफाई का शिकबा 
कि खुद रूठकर बेबफ़ा हो गया हूँ 

बहुत उसने चाहा बहुत उसने पूजा 
मुहब्बत का मैं देवता हो गया हूँ 

बसायी थी जिसने दिलों में मुहब्बत
उसी के लिए बुरा हो गया हूँ 

मेरा नाम अब क्यों तेरे लब पर भी आये
मैं अपना नहीं दूसरा हो गया हूँ 

मदन सुनाऊँ किसे अब किस्सा ए गम
मुहब्बत में मिटकर फना हो गया हूँ . 


**************************************************


मेरी रचनाएँ अणु भारती में . 
मदन मोहन सक्सेना

Sunday, July 21, 2013

अणु भारती में पूर्ब प्रकाशित मेरा ब्यंग्य( काश हम अकेले होते )

अणु भारती में  पूर्ब प्रकाशित मेरा ब्यंग्य:





काश हम अकेले होते

प्रस्तुत:
मदन मोहन सक्सेना

Friday, July 19, 2013

Thursday, July 18, 2013

Tuesday, July 16, 2013

दुनिया का सबसे बड़ा

सबसे बड़ा बांध थ्री-गॉर्जेस :
दुनिया का सबसे बड़ा बांध और हाइड्रोपावर प्लांट। 610 फीट ऊंचा और 2किमी लंबा।
दुनिया की सबसे बड़ी इमारत :
चेंगदू में स्थित 'द न्यू सेंचुरी ग्लोबल सेंटरÓ की इमारत रविवार को खोली गई है। यह अमेरिका के पेंटागन से तीन गुनी ज्यादा बड़ी इमारत है।
सबसे बड़ा बैंक- आईसीबीसी :
द बैंकर मैगजीन के हाल ही में हुए सर्वे के मुताबिक 1000 बैंकों की सूची में पहले नंबर पर। दूसरे नंबर जेपी मॉर्गन और तीसरे पर बैंक ऑफ अमेरिका है।

सबसे बड़ी सेना- पीएलए  :
दुनिया की सबसे बड़ी सेना, 23 लाख जवान। विशेषज्ञों के अनुसार 2035 तक चीन का रक्षा बजट अमेरिका से ज्यादा होगा।
सबसे बड़ा पुल-डीके ब्रिज :
बीजिंग से शंघाई तक हाईस्पीड रेलवे लाइन के लिए 164.8 किमी लंबा ब्रिज। यह लांगफांग -क्विंगजियांग ब्रिज को क्रॉस भी करता है।
सबसे बड़ा मॉल-एनएससी :
गुआंगडांग में मौजूद दुनिया का सबसे बड़ा मॉल-न्यू साउथ चाइना। इसमें 2035 स्टोर्स हैं

Monday, July 15, 2013

अणु भारती में प्रकाशित मेरा ब्यंग्य

अणु भारती में प्रकाशित मेरा ब्यंग्य :

साला मैं तो साहब बन गया 

अणु भारती में प्रकाशित ग़ज़लें







अणु भारती में प्रकाशित ग़ज़लें :

परमाणु पुष्प में प्रकाशित मेरा ब्यंग्य

परमाणु पुष्प में प्रकाशित मेरा ब्यंग्य :



 मेरी बिदेश यात्रा :

Thursday, July 11, 2013

तत्सम पत्रिका में प्रकाशित मेरी क्षणिकाएँ

पत्रिका का कबर पेज
मेरी रचना 


परिचय
तत्सम पत्रिका में प्रकाशित मेरी क्षणिकाएँ :

Thursday, July 4, 2013

टमाटर पहुँचा सौ के प़ार













बाह बाह यू पी ए सरकार 
 टमाटर पहुँचा सौ के प़ार
क्रेडिट किसको देना है अब 
जनता पूछे बारम्बार .




Tuesday, July 2, 2013

मेरी भी कवि‍ताएं (शब्द संवाद')

वीणा श्रीवास्‍तव जी के संपादन में कविता संग्रह 'शब्द संवाद' अपने अंतिम चरण में है. कवर पेज फाइनल हो गया है और संग्रह छपने चला गया. जो कुछ ही दिनों में आ जाएगा. इस संग्रह में मेरी भी कवि‍ताएं शामि‍ल हैं.....आप भी देखें कवर पेज और अपनी प्रतिक्रिया से  अबगत करायें .



मदन मोहन सक्सेना .